इजराइल और ईरान में जारी युद्ध के बीच ईरान से भारतीय नागरिकों के लौटने का सिलसिला जारी है। ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत ईरान के मशहद से रविवार को 285 भारतीय नागरिकों को लेकर विशेष विमान नई दिल्ली पहुंचा। ईरान से सही-सलामत वापसी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और समय पर हस्तक्षेप करने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।
भारत ने इजरायल के साथ सैन्य टकराव बढ़ने के बाद ईरान से अपने नागरिकों को निकालने के लिए 18 जून को ‘ऑपरेशन सिंधु’ शुरू किया था। विदेश मंत्रालय के मुताबिक ईरान से अब तक कुल 1,713 भारतीयों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।