Haridwar: आगामी कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार पुलिस ने अपनी कमर कस ली है, यात्रा की तैयारी को लेकर हरिद्वार पुलिस ने श्यामपुर थाना क्षेत्र में बिजनौर पुलिस के साथ इंटर स्टेट मीटिंग की, इस बैठक में दोनों ही जिलों के पुलिस अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में कांवड़ मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था और रूट डायवर्जन समेत मुख्य कार्यक्रमों के दौरान पुलिस ड्यूटी और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही डीजे को लेकर पूर्व के नियमों को कैसे लागू किया जाए, इस पर भी चर्चा की गई. इसके अलावा दोनों जिलों के पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कैसे काम करें इस पर भी बात हुई.
हरिद्वार के एसपी ट्रैफिक जितेंद्र मेहरा ने बताया कि आगामी श्रावण मास कांवड़ मेला 2025 के सफल सुरक्षित एवं सुचारू संचालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर रसिया बड़ गेस्ट हाउस में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के सरहदी जनपदों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने प्रतिभाग किया. बैठक में निम्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई. बैठक में हैवी ट्रैफिक की आवाजाही का समय निर्धारण करने के साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन प्लान के अलावा मुरादाबाद, अमरोहा और रुद्रपुर सहित अन्य जनपदों से समन्वय स्थापित करने हेतु अलग-अलग बैठक करने का निर्णय भी लिया गया.
इसके अलावा बॉर्डर पर चेकिंग बढ़ाने और कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए आवश्यक बुनियादी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का रोडमैप और आकस्मिक परिस्थितियों में वायरलेस संचार माध्यम से त्वरित समन्वय स्थापित करने व आपसी सूचनाओं एवं गोपनीय जानकारियों आदान-प्रदान पर भी चर्चा हुई।