G7 Summit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कनाडा के कनैनिस्किस में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्यांग से मुलाकात की।
अधिकारियों ने बताया कि जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनैनिस्किस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने ली जे-म्यांग के साथ बातचीत की।
पीएम मोदी ने ‘ग्लोबल साउथ’ की प्राथमिकताओं सहित प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर अपने विचार साझा किए।
दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक थी, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारत-मैक्सिको के मधुर एवं ऐतिहासिक संबंधों को बढ़ावा मिला है।
बीते एक दशक में पीएम मोदी की यह पहली कनाडा यात्रा है।