Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में मुख्यमंत्री नायब सैनी और केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव ने वेस्टर्न फ्रेट कॉरिडोर के मारुति-पातली ट्रैक का शुभारंभ किया, इस दौरान कारें लादने वाली एक विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस ट्रैक की लंबाई 7 किलोमीटर है, जो मानेसर कारखाने से पातली रेलवे स्टेशन तक जाएगा। इससे मानेसर ही नहीं, हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ और सोनीपत जैसे इलाके भी लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस दौरान कहा कि “मारुति सुज़ुकी मानेसर प्लांट में भारत की सबसे बड़ी ‘ऑटोमोबाइल इन प्लांट रेलवे साइडिंग’ के लोकार्पण के हम सब साक्षी बने”
“मुख्यमंत्री ने कहा कि न केवल मानेसर बल्कि देश के 380 शहरों तक कार पहुंचाना सुलभ होगा, इसके अलावा निर्यात किए जाने वाले वाहनों को मुंद्रा पोर्ट तक सीधे पहुंचाया जा सकेगा। यह हरियाणा को वैश्विक सप्लाई चेन से सीधे तौर पर जोड़ने का काम करेगा। इसमें हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की 55 प्रतिशत और एचएसआईआईडीसी 19 प्रतिशत और जीएमडीए की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मारुति के साथ यह साझेदारी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप का उदाहरण है।”
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “गुरुग्राम के मानेसर में भारत के सबसे बड़े “GatiShakti Multi-Modal Cargo Terminal” का उद्घाटन हम सभी के लिए हर्ष और गौरव का विषय है! माननीय केंद्रीय रेल मंत्री श्री
केंद्रीय रेल मंत्री वैष्णव की उपस्थिति में हम सभी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। हरियाणा की इस अग्रणी परियोजना से विकास का स्वर्णिम अध्याय आरम्भ होगा। यह परियोजना ‘पीएम गति शक्ति’ अभियान के तहत लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की दिशा में एक अहम कदम है। इससे औद्योगिक मालवहन को नई गति, कुशलता और सुविधा प्राप्त होगी।”