World Cup: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन विश्व कप के बाद वनडे से लेंगी संन्यास

World Cup:  न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और शानदार ऑलराउंडर सोफी डिवाइन इस साल के आखिर में भारत और श्रीलंका में होने वाले विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगी।

35 साल की इस खिलाड़ी को महिला क्रिकेट में सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक माना जाता है। उन्होंने 152 वनडे में 31.66 की औसत से आठ शतकों की मदद से 3990 रन बनाए हैं। उन्होंने 146 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक शतक के साथ 3431 रन भी बनाए हैं।

उन्होंने वनडे क्रिकेट में 107 और टी20 मैचों में 119 विकेट लिए हैं, हालांकि उन्होंने कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से मंगलवार को जारी बयान में डिवाइन ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे लिए ये कदम उठाने का सही समय
है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मुझे फैसला लेने में न्यूजीलैंड क्रिकेट का पूरा साथ मिला है। इसका मतलब है कि मैं अभी भी व्हाइट फर्न्स को योगदान दे सकती हूं।”

डिवाइन का यह बयान न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड द्वारा 17 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की घोषणा से पहले आया है। वे “आकस्मिक खेल व्यवस्था” के तहत अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगी, लेकिन केंद्रीय अनुबंधित नहीं होंगी।

30 सितंबर से दो नवंबर तक भारत और श्रीलंका में होने वाले वनडे विश्व कप के बाद संन्यास लेने का उनका फैसला डिवाइन द्वारा जनवरी में अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद आया है। वे सितंबर में होने वाले वनडे विश्व कप में टीम की अगुआई करेंगी।

डिवाइन 2020 में व्हाइट फर्न्स की स्थायी कप्तान थीं। तब से उन्होंने टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। इसमें 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक और पिछले साल पहली आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप जीतना शामिल है।

व्हाइट फर्न्स को अपना वनडे विश्व कप अभियान एक अक्टूबर को इंदौर में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *