Air India: अमेरिका से मुंबई आ रहे एअर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी, कोलकाता में लैंड

Air India:  अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रहे एअर इंडिया के एक विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई जिसके कारण तड़के कोलकाता हवाई अड्डे पर निर्धारित ठहराव के दौरान यात्रियों को विमान से उतारना पड़ा।

उड़ान संख्या एआई-180 तय समय पर देर रात 12 बजकर 45 मिनट पर कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंची। हालांकि विमान के बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण इसकी आगे की उड़ान में देरी हो गई।

तड़के करीब पांच बजकर 20 मिनट पर विमान में घोषणा की गई और सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया।

विमान के कैप्टन ने यात्रियों को बताया कि ये फैसला फ्लाइट सेफ्टी को ध्यान में रखकर लिया गया।

एअर इंडिया की ओर से बयान में कहा गया है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और विमान को एहतियात के तौर पर कोलकाता में लैंड कराया गया,  यात्रियों को वैकल्पिक उड़ान से पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *