Kainchi Dham: उत्तराखंड में नैनीताल के पास स्थित कैंची धाम में नीम करोली बाबा के हजारों भक्त रविवार सुबह स्थापना दिवस मनाने के लिए पहुंचे।
मंदिर के बाहर कई किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा सकती थीं। वे पूजा-अर्चना करने के लिए पूरे उत्साह के साथ अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
श्रद्धालुओं का कहना है कि “इस लायक समझा बाबा ने कि आज इन लाखों की भीड़ में हम भी खड़े हैं। हर साल आते हैं और हर साल आएंगे। बस बाबा का ही वेट कर रहे हैं कि कब गेट खुलता है कब जाते हैं। हम लोग रात में ही आ गए थे 11 बजे।”))
“ये बाबा के प्रति लोगों का जो प्यार है, जो लोगों को वो जो समर्पण है। वो बहुत अलौकिक है और क्या कहते हैं हर साल संख्या बढ़ती रहती है और ऐसी ही हर साल संख्या बढ़ती रहेगी। बहुत उम्मीद से आए हैं। बस बाबा से यही प्राथना है हम जिस उम्मीद से आए हैं, हमारे बच्चें भी के लिए आए हैं सही हो जाए बच्चा बस।”
रविवार को सुबह चार बजे से ही मंदिर में विशेष पूजा शुरू हो गई, जिला प्रशासन ने समारोह के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।