Uttarakhand Weather: मसूरी में बारिश सेमौसम रहा सुहाना, पर्यटकों ने उठाया लुत्फ

Uttarakhand Weather: मसूरी का मौसम बेहद सुहावना रहा, सुबह से ही हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने पहाड़ी शहर को एक रोमांटिक माहौल में बदल दिया। पर्यटकों की भारी भीड़ ने इस मौसम का भरपूर आनंद लिया। लोग माल रोड, कैमल्स बैक रोड और गन हिल जैसे प्रमुख स्थानों पर घूमते नजर आए। वही हाल में गर्मी के प्रकोप से लोगों को राहत मिली, लोग बारिश के बाद बदले मौसम का जमकर आनंद ले रहे है।

पर्यटकों की माने तो इन दिनो निचले इलाको में भीशण गर्मी पड रही है जिससे लोग बेहाल है लोग गर्मी से बचने के लिये पहाडो का रुक किये हुए है और ऐसे में बारिश के साथ कूल मौसम हो तो उनका पहाड़ों में आना सफल हो जाता है। हालांकि, इस मौसम की खूबसूरती में एक खलल उस समय पड़ा जब भारी ट्रैफिक जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। देहरादून से मसूरी जाने वाले मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे कई सैलानी घंटों तक फंसे रहे। स्थानीय प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने पहले ही येलो अलर्ट जारी किया था, जिसमें हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई थी। चेतावनी के अनुरूप पूरे दिन रुक-रुक कर बारिश होती रही, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम ठंडा और खुशनुमा हो गया। प्रशासन ने मसूरी आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि अगर व मसूरी आने की योजना बना रहे हैं, तो मौसम की ताजा जानकारी लेते रहें और ट्रैफिक से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

इसके साथ ही राजधानी देहरादून समेत मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले के कुछ इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *