चुन्नी गांव के ग्रामीणों ने मद्महेश्वर जल विद्युत परियोजना की कार्यदायी संस्था उत्तराखंड जल विद्युत निगम पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। इस संबंध में कल चुन्नी गांव के ग्रामीण आन्दोलन करेंगे. यदि कल होने वाले आन्दोलन में प्रशासन, उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम और ग्रामीणों के बीच बातचीत से हल नही निकलता है, तो आन्दोलन आगे बढ़ सकता है. बता दे कि मदमहेश्वर घाटी में जल विधुत परियोजना का निर्माण कार्य कर रहे उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के परियोजना का निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व चुन्नी गाँव के ग्रामीणों को टैंक फोस से दो इंच की पेयजल लाइन देने का आश्वासन दिया था मगर उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम के अधिकारी दो इंच पेयजल लाइन देने से मुखर रहे है इसलिए ग्रामीणों ने निगम पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आन्दोलन का मन बना दिया है.