Gujarat: अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

Gujarat:  अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट संख्या-171 में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक सवार थे।

अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान क्रैश हो गया, एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक बयान में कहा कि अहमदाबाद से दोपहर एक बजकर 385 मिनट पर रवाना हुए बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।

विमान के अंदर 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक एक कनाडाई नागरिक और सात पुर्तगाली नागरिक थे।” एयरलाइन ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

एयरलाइन ने कहा, “हमने अधिक जानकारी के लिए हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी जारी किया है।” एअर इंडिया ने ये भी कहा कि वो घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है।

हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर-

ब्रिटिश नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर- 020 7008 5000

अहमदाबाद पुलिस हेल्पलाइन नंबर- 7925620359

एअर इंडिया हेल्पलाइन नंबर- 1800 5691 444

नागरिक उड्डयन मंत्रालय हेल्पलाइन नंबर- 011- 24610843

गुजरात सरकार का हेल्पलाइन नंबर- 079-232 51 900

अहमदाबाद सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि अहमदाबाद से लंदन, गैटविक जा रही फ्लाइट एआई 171 आज सुबह उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयरपोर्ट के बाहर हादसे का शिकार हो गई. इसके बाद  सभी उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह एयरपोर्ट पर जाने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से नए अपडेट के लिए संपर्क करें. हम आपसे सहयोग और धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि अधिकारी इस उभरती हुई स्थिति से निपट रहे हैं. आगे की अपडेट जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *