Kerala: भारतीय नौसेना के जहाज आईएनएस सूरत ने सिंगापुर के ध्वज वाले कंटेनर पोत में सवार चालक दल के 18 सदस्यों को उतार लिया वहीं अग्निशमन अभियान रातभर जारी रहा।
अधिकारियों ने बताया कि चालक दल के सदस्यों को सोमवार रात 11.30 बजे मैंगलोर बंदरगाह पर उतारा गया, सिंगापुर के ध्वज वाले जहाज में सोमवार को भीषण आग लग गई थी।
ये घटना भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर केरल में कन्नूर जिले के अझिक्कल से लगभग 44 समुद्री मील दूर और कोच्चि से 130 समुद्री मील उत्तर-पश्चिम में हुई।
रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय तटरक्षक जहाज ‘सचेत’ और ‘समुद्र प्रहरी’ रात भर आग बुझाने के काम में लगे रहे।
प्रवक्ता ने बताया कि तटरक्षक बल का डोर्नियर विमान मंगलवार सुबह घटनास्थल का हवाई सर्वेक्षण करने के लिए रवाना हुआ। इस बीच, तटरक्षक पोत ‘समर्थ’ बचाव दल को लेकर घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है।