Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में अपनी प्रेमिका की हत्या के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया। नीटू नाम के आरोपी ने ज्योति की हत्या इसलिए की क्योंकि वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी और उसने आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फंदे से लटका दिया।
एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि ज्योति नाम की लड़की अपनी शादी से खुश नहीं थी, उसकी शादी अंकित नाम के युवक से हुई थी…इसलिए वह अपने मायके में रह रही थी। फेसबुक पर उसकी दोस्ती नीटू से हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। 30-31 मई को लड़की के पिता ने उसकी पिटाई की तो वह नीटू के साथ गुरुग्राम चली गई।
उसने नीटू पर शादी का दबाव बनाया, वह शादी नहीं करना चाहता था और उसे यह भी डर था कि अगर उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज हुआ तो उसे जेल भेज दिया जाएगा, इसी डर और लड़की ने उस पर शादी का दबाव बनाया तो उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लड़की की हत्या कर दी।
आरोपी नीटू को पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि “एक सूचना हमें प्राप्त हुई थी कि एक युवती की बॉडी पेड़ से लटकी हुई है.. ग्राम सेजना मुस्लिम जो कि थाना गुन्नौर में आता है। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस, एसओजी पुलिस, फील्ड यूनिट मौके पर पहुंची थी और उस युवती की पहचान ज्योति के रूप में हुई थी जो झाउसे की पुत्री है। झाउसे के द्वारा थाना जुनावई पर एक जून को ही गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उनकी बेटी कहीं चली गई है उसको ढूंढने का प्रयास किया जाए।
इसकी डेडबॉडी मिलने के बाद हमने जब इसका पोस्टमार्टम कराया तो उसके अंदर मौत का कारण गला घोंटना निकला। उसके आधार पर जो इसके पिता हैं उन्होंने थाना जूनावई में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। ये नामजद मुकदमा था नीटू के खिलाफ जिसके साथ लड़की गई थी। इस मुकदमे की विवेचना जब हम लोगों के द्वारा की गई और सर्विलांस की सहायता ली गई तो नीटू को हमने गिरफ्तार किया और नीटू ने पूछताछ में हत्या कारित करना कुबूला, उन्होेंने बताया कि जो लड़की ज्योति थी वो अपने विवाह से संतुष्ट नहीं थी।”