Rudraprayag: रुद्रप्रयाग के बडासू क्षेत्र में केदारनाथ के लिए जा रहा एक हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते अचानक सड़क पर लैंड हुआ। हेलिकॉप्टर श्रद्धालुओं को लेकर केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ते में आपात स्थिति के कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को बडासू के पास सुरक्षित सड़क पर उतारा।
केदारनाथ जा रहे एक हेलीकॉप्टर को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के बाद रुद्रप्रयाग जिले में राजमार्ग पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा, हालांकि अधिकारियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी तीर्थयात्री और पायलट सुरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर ने बदासू बेस से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, तकनीकी खराबी आने के बाद उसे सिरसी के पास राजमार्ग पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो में दिख रहा है कि केस्ट्रेल एविएशन का हेलीकॉप्टर राजमार्ग के बीच में खड़ा है और आबादी वाली इमारतों के बेहद करीब है और उसके टेल रोटर से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई थी।
हेलीकॉप्टर में सवार पायलट समेत छह लोग बाल-बाल बच गए, पायलट को मामूली चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। केदारनाथ हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि इस घटना से हिमालयी मंदिर के लिए हेली शटल सेवा प्रभावित नहीं हुई है, हेलीकॉप्टर को राजमार्ग से हटाने की कोशिश जारी हैं।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी व हेली सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का एक हेलीकॉप्टर अपने बड़ासू स्थित बेस से श्री केदारनाथ धाम के लिए पाँच यात्रियों के साथ टेक-ऑफ कर रहा था। इसी दौरान हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खामी आ गई। पायलट ने समय रहते खामी को भाँप लिया और नज़दीक में खाली सड़क देखकर आपातकालीन लैंडिंग करवाई। हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांचों यात्री सुरक्षित हैं, जबकि पायलट को हल्की चोट आई है। आपातकालीन लैंडिंग के दौरान सड़क पर खड़ी एक गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। उक्त घटना का हेली शटल सेवा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया, क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेली बताया जा रहा है। हेलिकॉप्टर ने बड़ासु हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी और टेकऑफ होते ही इमरजेंसी लैंडिंग सड़क पर करनी पड़ी। हेलिकॉप्टर में पांच यात्री, पायलट और सह पायलट सवार थे। सह पायलट को हल्की चोट की सूचना है।
सीईओ यूकाडा सोनिका ने जानकारी दी कि क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलिकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर सिरसी से उड़ान भरते समय हेलीपैड के अलावा सड़क पर एहतियातन लैंडिंग की।किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डीजीसीए को सूचित कर दिया गया है बाकी शटर ऑपरेशन तय कार्यक्रम के अनुसार सामान्य चल रहे हैं।