Allu Arjun: अल्लू अर्जुन-एटली की अनटाइटल्ड फिल्म में दीपिका पादुकोण की एंट्री

Allu Arjun: अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने शनिवार को तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और निर्देशक एटली की आगामी फिल्म में शामिल होने की घोषणा की। ये फिल्म सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है और इसे एक “महान भव्य प्रोजेक्ट” (मैग्नम ओपस) बताया गया है।

फिलहाल इस फिल्म का शीर्षक तय नहीं हुआ है। इसका ऐलान अप्रैल में अल्लू अर्जुन के 43वें जन्मदिन पर किया गया था।

सन पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, “द क्वीन फतह करने निकली है! deepikapadukone का स्वागत है #TheFacesOfAA22xA6 #AA22xA6 – सन पिक्चर्स की ओर से एक भव्य फिल्म alluarjunonline atlee47।”

ये फिल्म दीपिका पादुकोण और एटली की एक साथ दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों ने शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर जवान (2023) में साथ काम किया था। वहीं, ये दीपिका की अल्लू अर्जुन के साथ पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी होगी।

निर्देशक एटली तमिल सिनेमा की हिट फिल्मों मेरसल, थेरी और बिगिल के लिए भी जाने जाते हैं।

दीपिका का इस फिल्म में शामिल होना उस समय सामने आया है जब खबरें थीं कि उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट को रचनात्मक मतभेदों के चलते छोड़ दिया, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *