Bihar: बिहार में तेजस्वी के काफिले को ट्रक ने टक्कर मारी, तीन सुरक्षाकर्मी घायल

Bihar: बिहार के वैशाली जिले में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के काफिले की दो गाड़ियों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस घटना में आरजेडी नेता बाल-बाल बच गए, लेकिन तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने ये जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रक से उस गाड़ी को टक्कर नहीं लगी, जिसमें राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सवार थे। अधिकारी ने बताया कि घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे की है, जब तेजस्वी का काफिला गोरौल के पास पटना-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चाय पीने के लिए रुका था।

अधिकारी ने बताया कि वह मधेपुरा से पटना लौट रहे थे, तभी ये दुर्घटना हुई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि ‘‘तेजस्वी को किसी भी तरह की चोट नहीं आई है। तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए और उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। तेजस्वी भी अस्पताल पहुंचे और घायल कर्मियों का हालचाल जाना।’’

अस्पताल में तेजस्वी ने कहा कि ‘‘दुर्घटना उस समय हुई जब हम मधेपुरा से पटना लौट रहे थे। हम गोरौल के पास चाय पीने के लिए रुके थे। एक तेज रफ्तार ट्रक ने मेरे काफिले की दो गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। मैंने जिला पुलिस और प्रशासन को तुरंत सूचित किया। दुर्घटना मेरे वाहन से सिर्फ पांच फुट की दूरी पर हुई।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और ट्रक को जब्त कर लिया है। तेजस्वी ने कहा, ‘‘यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।’’

वैशाली के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘काफिले में शामिल दो सुरक्षाकर्मी और जिला पुलिस का एक जवान घायल हो गए। घायल हुए तीन पुलिसकर्मियों में से दो को पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है और एक का इलाज हाजीपुर के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।’’

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार, सभी घायल सुरक्षाकर्मी ‘‘अब खतरे से बाहर हैं।’’ उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि “मधेपुरा गए थे, मधेपुरा से कार्यक्रम करके वापस आ रहे थे तो चाय पीने के लिए हम लोग रुके हुए थे, चाय जहां पीने के लिए रुके हुए थे एक ट्रक जो है अनबैलेंस हो करके ठीक मेरे सामने, अनबैलेंस होकर दो-तीन गाड़ियों मे टक्कर मारा और दो-तीन गाड़ी जो है हमारे सुरक्षाकर्मी खड़े थे एक वाहन चालक था उसके ऊपर जो है गाड़ी आ गिरी और दो तीन लोग जो हैं जख्मी हो गए है।

आनन-फानन में एकदम ठीक मेरे से पांच फीट की दूरी पर ही, देखा तो तुरंत जो है प्रशासन के लोगों को फोन किया और क्योंकि टोल आगे था तो प्रशासन के लोगों नें टोल पर रुकवा करके ट्रक को जो है हिरासत में लिया है, लेकिन जो घटना जो हुई है उस पर जो लापरवाह लोग हैं, उस पर तो एक्शन तो होना ही चाहिए न।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *