Ayodhya: उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में थल सेना के रेजिमेंटल सेंटर में प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद 400 से ज्यादा अग्निवीरों को अयोध्या कैंट स्थित डोगरा रेजिमेंट में शामिल किया गया।
वो ऐतिहासिक जमादार लाला परेड ग्राउंड में पासिंग आउट परेड के बाद डोगरा रेजिमेंट में शामिल हुए।
402 अग्निवीरों ने 31 हफ्ते का कठोर प्रशिक्षण लिया, जिसमें टेक्टिकल और फिजिकल ट्रेनिंग, ड्रिल, हथियार चलाना, फील्ड/बैटल क्राफ्ट और सहनशक्ति शामिल हैं,ताकि उन्हें पेशेवर सैनिक बनाया जा सके।
परेड की समीक्षा राष्ट्रीय राइफल्स के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल अनुपम बागी और डोगरा रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर जितेंद्र शर्मा ने की। डोगरा रेजिमेंट में शामिल होने वाले अग्निवीरों का ये पांचवां बैच है।