Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाना न केवल घाटी के लोगों के लिए ईद का तोहफा था, बल्कि कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला एक ऐतिहासिक क्षण भी था।
कश्मीर घाटी के लोगों के लिए यह ट्रेन न सिर्फ हर मौसम में आने-जाने के लिए एक भरोसेमंद साधन बन गई है बल्कि इससे इलाके में पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलने की भी उम्मीद है। श्रीनगर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन के वाणिज्यिक परिचालन के पहले दिन बड़ी संख्या में यात्री उत्सुकता से कतार में खड़े दिखे, कटरा रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन में सवार हो रहे यात्रियों के बीच कुछ ऐसा ही जोश दिखा।
यह वंदेभारत ट्रेन चिनाब पुल से होकर गुजरेगी, जिसे इंजीनियरिंग का एक चमत्कार माना जा रहा है। साथ ही ये दुनिया का सबसे ऊंचा आर्क ब्रिज है जो जम्मू के रियासी जिले के बक्कल और कौरी के दूरदराज के गांवों को जोड़ता है। इस खास पुल को मुश्किल हालातों से भरे इलाके और यहां के बेहद सर्द मौसम को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। ये पुल 260 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा को झेल सकता है और 120 सालों तक जस का तस खड़ा रहेगा।
हिमालय की ऊबड़-खाबड़ पहाड़ियों में 272 किलोमीटर तक फैली इस परियोजना को 43,780 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। इसमें 119 किलोमीटर तक फैली 36 सुरंगें और घाटियों, चोटियों और पहाड़ी दर्रों को जोड़ने वाले 943 पुल शामिल हैं।
रेल यात्रियों का कहना है कि “हमारे लिए यह एक बड़ी ब्लेसिंग इन डिस्गाइज है। सीधा घर के साथ और प्लेस ऑफ पोस्टिंग के साथ सीधी कनेक्टिविटी हो गई है इस ट्रेन से और विश करते हैं कि इसकी कनेक्टिविटी, इसका एक्सटेंशन थोड़ा कटरा जम्मू तक भी जाएगी ताकि जम्मू में जो हमारे कलिग्स हैं उनको भी इससे फायदा मिलेगा।”
“कल का एक्सपीरियंस सुपर था और आज का एक्सपीरियंस उससे डबल सुपर होने वाला है क्योंकि आज हमारी जो लोकल जनता है यहां पर वो ट्रैवल कर रही है और उसका एक्सपीरियंस जो है हमें जानने के लिए मिलेगा तो बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं मैं। बहुत ही मेरा सौभाग्य है मेरा कि मैं फर्स्ट टाइम और फर्स्ट टाइम में ही वंदे भारत में बैठने का मौका मिल रहा है। सुनने में आया है कि ये एफिल टावर से भी ऊंचे ब्रिज से भी गुजरेगी।”
“टैक्सी से जाते थे तो बहुत टायरिंग होता था वो। लेकिन जब से ट्रेन है तो न्यू एक्सपीरियंस है, न्यू लाइफ है, देखो क्या बनता है, अच्छा एक्सपीरियंस बनेगा, होप तो यही है। हम कटरा स्पेशल इसी के लिए आए हैं। जब से सुना है ये तो हमें ये क्रेज था कि पहली जो टिकट है वो करवाएं और जाएं। हमने टिकट करवाई है और हमें बहुत अच्छा लग रहा है और बच्चे भी बहुत खुश हैं इससे कि अब श्रीनगर जाना बहुत आसान हो गया है हमारे लिए।”
रेल यात्री (श्रीनगर) सुनील ने कहा कि “हम बहुत एक्साइटेड हैं। हम पहली बार एक हिस्ट्री क्रिएट करने जा रहे हैं और हम लोग ये छुट्टी पड़ी ईद की तो हम लोग वैष्णो देवी घूमने जा रहे हैं कटरा तक, फिर वहां से कल लौटेंगे वापस।”