Chamoli: शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित मेले का सीएम धामी ने किया शुभारंभ

Chamoli: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चेपड़ों थराली पहुंचे और उत्तराखंड के प्रथम अशोक चक्र विजेता शहीद भवानी दत्त जोशी की स्मृति में आयोजित शौर्य महोत्सव का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

उन्होंने शहीद भवानी दत्त जोशी के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद को याद किया, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा मुझे शहीद मेले में शामिल होने का अवसर मिला जो गौरव का विषय है, सीएम धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है, उत्तराखंड सरकार द्वारा सशक्त भू कानून और यू सी सी लागू कर इतिहास रचा हैं।

उन्होंने कहा कि थराली रतगांव के घटगाड़ गधेरे में निर्माणाधीन वेली ब्रिज के टूटने पर जहां तीन इंजीनियरों को सस्पेंड किया, वहीं ठेकेदार से पुल की भरपाई की जाएगी। शहीद भवानी दत्त जोशी स्मारक के सौंदर्यीकरण तथा शहीद द्वार (गेट) निर्माण की घोषणा कर संस्कृति एवं पर्यटन विभाग से अधिक से अधिक धनराशि देने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर 9th गढ़वाल राइफल जोशीमठ के बेंड की धुन पर शहीद भवानी दत्त जोशी स्मारक पर रीत चढ़ाकर नमन किया। विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूडी ने मेले में शिरकत कर कहा जहां उत्तराखंड में महिलाओं को समूह के माध्यम से सशक्त किया जा रहा है, वहीं उत्तराखंड का विकास तेजी से हो रहा है, सरकार होम स्टे के माध्यम से यहां के युवाओं को रोजगार देकर उत्तराखंड की आर्थिकी को बढ़ा रही हैं,

वहीं सिद्धपीठ देवराडा के अध्यक्ष भुवन हटवाल व सिद्धपीठ कुरुड़ के अध्यक्ष नरेश गौड़ ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंप कर देवराडा और कुरुड़ को यात्रा पडाव तथा राजजात मानचित्र में दर्शाने की मांग की, मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा नंदा राजजात के सम्बन्ध में कुछ न कहने पर सिद्धपीठ देवराड़ा के अध्यक्ष भुवन चंद्र हटवाल ने रोष व्यक्त भी किया।

इस मौके पर 127 इन्फेंट्री बटालियन के कर्नल प्रत्यूष थपलियाल और हवलदार राकेश जोशी द्वारा डेढ़ सौ कपूर, आंवला,आम, कचनार के पौधों को रोपकर वृक्षारोपण किया। वहीं मुन्दोली राइडर्स क्लब द्वारा 70 किलोमीटर तिरंगा झंडा साइकिल रैली निकाली गई, जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और सरोजिनी कोटेडी ने चोड़ से लगभग 35 किलोमीटर दौड़ लगाकर शहीद भवानी दत्त जोशी को नमन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *