Adani Group: अडाणी समूह ने 2024-25 में 75,000 करोड़ रुपये कर का किया भुगतान

Adani Group:  अडाणी समूह के खंड में शामिल कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 में 29 फीसदी अधिक, करीब 75,000 करोड़ रुपये के कर का भुगतान किया। इसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के साथ-साथ कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा के लिए किए गए भुगतान भी शामिल हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘वित्त वर्ष 2025 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025 वित्तीय वर्ष) के लिए सूचीबद्ध कंपनियों के माध्यम से अडाणी समूह का सरकारी खजाने में कुल योगदान 29 प्रतिशत बढ़कर 74,945 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 58,104 करोड़ रुपये था।’’

समूह ने बताया कि उसकी सूचीबद्ध कंपनियों में सबसे अधिक अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल), अडाणी सीमेंट लिमिटेड (एसीएल), अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) और अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने कर का भुगतान किया।

बयान में कहा गया, ‘‘समूह की सात सूचीबद्ध कंपनियों अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अडाणी पावर लिमिटेड, अडाणी टोटल गैस लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड द्वारा प्रकाशित स्वतंत्र वार्षिक रिपोर्ट के आंकड़े इसमें शामिल हैं।’’

इस आंकड़े में तीन अन्य सूचीबद्ध कंपनियों एनडीटीवी, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज द्वारा चुकाया गया कर भी शामिल है जिनका नियंत्रण उक्त सात कंपनियों के पास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *