AIIMS: दिल्ली के मुख्यमंत्री ने एम्स में वेटिंग हॉल का किया उद्घाटन

AIIMS:  दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में मरीजों के तीमारदारों के लिए एक वेटिंग हॉल का उद्घाटन किया। सीएम ने इस बात पर जोर दिया कि एक विकसित देश और एक विकसित दिल्ली के लिए सरकार और समाज को मिलकर काम करने की जरूरत है।

गुप्ता ने कहा कि धानुका एग्रीटेक लिमिटेड द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी पहल के तहत छह करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया ये हॉल हजारों लोगों को सहूलियत देगा।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि “धानुका ग्रुप को बहुत बधाई देती हूं, जिनकी वजह से आज ये वेटिंग हॉल बना है। बहुत ही बड़ा वेटिंग हॉल है क्योंकि जो पेशंट होता है, अटेंडेंट होता है, पेशंट तो एडमिट हो जाता है रूम में या आईसीयू में पर अटेंडेंट के बैठने के लिए कोई जगह नहीं होती फिर वो यहां-वहां बैठता, कमर्शल कोई कमरा देखता है कभी गलियारे में।”

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि ‘आरोग्यं मूलं उत्तमं, जीवनस्य सुखस्य च।’ दिल्ली के AIIMS में निर्मित ‘धानुका वेटिंग हॉल’ का लोकार्पण कर इसे जनता को समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। यह ‘वेटिंग हॉल’ केवल एक सहयोग नहीं, बल्कि गहरी मानवता की अभिव्यक्ति है। यह देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले हजारों मरीजों के परिजनों को एक सुरक्षित, आरामदायक और सम्मानजनक स्थान प्रदान करेगा।

यह ‘वेटिंग हॉल’ मरीजों के परिजनों की समस्याओं का सार्थक समाधान है, जो AIIMS के बाहर तपती गर्मी, कड़ाके की सर्दी और बारिश के मौसम में घंटों तक इंतजार करने को विवश थे। दिल्ली सरकार ऐसे प्रयासों का स्वागत करती है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी सरकार दिल्लीवासियों को बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *