Haridwar: आज गंगा दशहरा पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालु मां गंगा में पवित्र स्नान करने के लिए पहुंच रहे है, गंगा दशहरा पर्व के मोके पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है,आज ही के दिन मां गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था और पहली बार मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं।
सुबह सवेरे से ही श्रद्धालु की भारी संख्या मे हरकी पौड़ी सहित आसपास के गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए पहुँचे है। मान्यताओं के अनुसार मां गंगा ने आज के दिन ही घरती पर अवतरित होकर राजा भागीरथ के पुरखों का उद्धार किया था, इसीलिए आज के दिन धर्मनगरी हरिद्वार स्थित हरकी पौङी पर ब्रह्मकुंङ में गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है।
इस दिन गंगा स्नान करके दान करने और जल का दान करने का विशेष महत्व है और सभी की मनोकामनाये पूरी होती है ,गंगा दशहरा मे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरे मेला क्षेत्र को 2 सुपर जोन,11 जोन और 27 सेक्टर में विभाजित करके सुरक्षा बल तैनात किया गया है।