खेत से लेकर सड़क तक आवारा जानवरों का आतंक जारी है। खेतों और फसलों को तो आवारा मवेशियों से खतरा था ही अब लोगों को भी इनसे जान का खतरा बना हुआ है। हाल की घटना कालाढूंगी के कोमलाभूरी गांव की है, जहां एक महिला को गली से गुजर रहे सांड ने पटक-पटक कर मार डाला। महिला की मौत से
जानकारी के अनुसार कोतलाभूरी गांव निवासी 35 वर्षीय दीपा देवी अपने घर के सामने से गुजर रही गली में निकली ही थीं कि गली में घूम रहे सांड ने उन्हें अपने सिंगों पर उठा कर पटकना शुरू कर दिया। दीपा ने सांड के चंगुल से बचने का प्रयास किया लेकिन सांड ने उन्हें कई बार सिंगों पर उठाकर जमीन पर पटका। मौके पर दौड़े लोगों ने दीपा को सांड के चंगुल से बचाया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दीपा देवी को एसटीएच हल्द्वानी पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दीपा के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आज उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। दीपा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। दीपा अपने पिछे अपने चार बच्चों को छोड़ गई है।