Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, ये हादसा गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत दर्जीकुआं-मनकापुर मार्ग पर हुआ।
उत्तर पुरवा सोठिया गांव निवासी रंजीत यादव (18) अपनी मां मीना यादव (43) और गांव की ही बिंदु देवी (35) के साथ नवाबगंज के कोल्हमपुर स्थित मंदिर से दर्शन कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे।
महेवा गोपाल के पास उनकी बाइक की सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई, जिसे गढ़ी के सौतीहवा गांव निवासी मनोज वर्मा (25) चला रहे थे। उन्होंने बताया, हेलमेट न पहनने के कारण तीनों के सिर में गंभीर चोटें आई थीं, जिससे उनकी मौके पर ही जान चली गई।
सरकारी अस्पताल के डॉक्टर अरिहंत मिश्रा ने बताया, “हादसे में चार लोग शामिल थे। तीन लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था, जबकि चौथे व्यक्ति, जिनका नाम बिंदु पांडे (45) है, की हालत गंभीर है। उनका इलाज किया जा रहा है।”
अधिकारी ने बताया कि रंजीत यादव, मीना यादव और मनोज वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।बिंदु देवी गंभीर रूप से घायल हुई हैं और उन्हें इलाज के लिए गोंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
डॉक्टर अरिहंत मिश्रा ने बताया कि “हां एक्सीडेंट के केस आए थे, जिसमें टोटल चार पेशेंट थे। जिसमें से तीन ब्रॉड डेड हैं मौके पर, तीन ब्रॉड डेड हैं। एक की हालत सीरियस है जिनका नाम है बिंदु पांडे जी है फीमेल हैं और इनकी 45 ईयर एज है। इनका इलाज चल रहा है।”