Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में मंगलवार देर रात सीमेंट से लदे ट्रक के एक वैन पर पलट जाने से नौ लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
झाबुआ के पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला ने बताया कि ये घटना देर रात करीब ढाई बजे घटी, जब मेघनगर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत संजेली रेलवे क्रॉसिंग के पास निर्माणाधीन रेल-ओवर-ब्रिज (आरओबी) को पार करते समय सीमेंट से लदा ट्रेलर-ट्रक संतुलन खो बैठा और एक वैन पर पलट गया।
उन्होंने बताया कि हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। एसपी ने बताया कि पीड़ित एक ही परिवार के थे और एक विवाह समारोह से लौट रहे थे।