IPL Final: 18 साल बाद पूरा हुआ RCB का ख्वाब, किंग कोहली की आंखों से निकले आंसू

IPL Final: आईपीएल के फाइनल में जीत करीब आते आते विराट कोहली काफी भावुक नजर आए, मौका पहली बार चैंपियन बनने का था, इसलिए विराट कोहली को भी जीत के लम्हे का बेसब्री से इंतजार था।

18 साल बाद विराट कोहली का आईपीएल जीतने का ख्वाब पूरा हुआ, जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है तब से विराट कोहली आरसीबी से ही जुड़े हुए हैं।

18 नंबर की जर्सी वाले विराट 18 साल बाद अपनी टीम को चैंपियन बनाने में कामयाब हो गए, जीत के करीब पहुंचते ही विराट कोहली काफी भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू निकलने लगे।

उनके चेहरे पर जीत की खुशी साफ साफ झलक रही थी। वो आसमान की तरफ देखकर ऊपरवाले का शुक्रिया अदा कर रहे थे, तकरीबन 11 बजकर 25 मिनट पर हेजलवुड ने 20वें ओवर की अंतिम गेंद फेंकी। इस गेंद पर शशांक सिंह ने शानदार छक्का तो जड़ा लेकिन आरसीबी को जीत से दूर नहीं रख पाए।

मैच जीतते ही टीम के साथियों ने विराट कोहली को घेर लिया, कोहली 18 साल पहले युवा युवा खिलाड़ी थे,जो जीत की तलाश में पूरी दुनिया से भिड़ना चाहते थे।

एक वक्त था जब आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, जैक्स कैलिस जैसे बड़े खिलाड़ी होते थे, आरसीबी ने तब भी कोहली पर भरोसा किया। तब आरसीबी के मालिक विजय माल्या होते थे।

2011 में रिश्ते ने एक नया मोड़ लिया। रॉयल चैलेंजर्स ने नेतृत्व की भूमिका के लिए एक 22 वर्षीय खिलाड़ी पर भरोसा किया और कोहली को आरसीबी का कप्तान बना दिया।

कई 22 वर्षीय खिलाड़ी उच्च दबाव वाले माहौल में हार मान सकते थे, लेकिन कोहली ने हार नहीं मानी, कोहली 12 साल और 143 मैचों तक आरसीबी के कप्तान रहे, धोनी की तरह कोहली भी अब तक अपनी पहली टीम से ही जुड़े हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *