Prayagraj: दिन पर दिन बढ़ती गर्मी की वजह से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में तापमान 40 डिग्री पार हो गया है। चढ़ते पारे के कारण बिजली की मांग भी ऊंचाइयां छू रही है। जाहिर है इससे बिजली की सप्लाई करने वाले ट्रांसफार्मरों पर भी दबाव बढ़ गया है।
इस दबाव में ट्रांसफार्मर सही से काम करें, इसके लिए बिजली विभाग ने एक नई पहल की है, इन्हें ज्यादा गर्म होने से बचाने के लिए प्रमुख बिजलीघरों में एयर कूलर लगाए गए हैं।
अधिकारियों का कहना है कि तेज गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मरों को ठंडा रखने के उपाय करने जरूरी थे, ताकि ब्रेकडाउन को रोका जा सके और शहर की बिजली आपूर्ति बिना रुकावट के हो सके।
सब स्टेशन ऑपरेटर संतोष कुमार “अब जब लोड अधिक हो जाने से जो है ट्रांसफार्मर गर्म हो जाता है। उसी से सरकारी की व्यवस्था भी की गई है एक अधिकारियों द्वारा। कूलर के माध्यम से ट्रांसफार्मर पर जो है, पानी का जो है, वाटर का पाइप लगा दिया जाता है। जिसमें पानी उसपर पड़ता रहता है, तो टेंपरेचर सामान्य रहता है।”