IPL Final: क्या फिल सॉल्ट की धमाकेदार पारी आरसीबी को दिलाएगी पहली बार खिताब

IPL Final: आरसीबी के बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिताब जीतने के अभियान में अहम भूमिका निभाई थी। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंचने के अभियान में भी सॉल्ट उतने ही अहम रहे हैं।

पारी की शुरुआत करने उतरने वाले सॉल्ट की आक्रामक बल्लेबाजी ने आरसीबी के नजरिए को बदल दिया है। टीम की तरफ से उन्होंने सबसे तेज साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। ये इस सीजन में सभी टीमों में तीसरी सबसे तेज साझेदारी है।

आईपीएल 2025 में 175.9 के स्ट्राइक रेट से 387 रन बनाने वाले साल्ट ने बल्ले से कुछ वैसा ही अंदाज दिखाया जैसा कि 2023 में ग्लेन मैक्सवेल और 2024 में रजत पाटीदार ने दिखाया था।

सॉल्ट ने पहली गेंद से ही आक्रमण किया। उन्होंने हर 1.77 गेंद पर चौका लगाने की कोशिश की और स्पिन के खिलाफ तेज रन बनाए हैं, जिससे उन्हें किसी भी चरण में रोकना मुश्किल हो गया है।

लेग स्पिन भी उनके रन जोड़ने की रफ्तार को धीमा नहीं कर पाई। हालांकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों और खासकर पंजाब किंग्स के पेसर अर्शदीप सिंह ने उन्हें चुनौती दी है। अर्शदीप ने उन्हें तीन मैचों में दो बार आउट किया है।

सॉल्ट की मैदान पर मौजूदगी ने विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल को भी ज्यादा खुलकर खेलने का मौका दिया है। इसकी वजह सेे पाटीदार और जितेश शर्मा के निराशाजनक प्रदर्शन की भरपाई हो गई। मौजूदा सीजन में 176.8 स्ट्राइक रेट और 35.92 के औसत के उनके आंकड़े उन्हें आईपीएल के शीर्ष सलामी बल्लेबाजों में से एक बनाते हैं।

पिछले सीजन में केकेआर की तरफ से खेलने वाले सॉल्ट को उन्होंने मौजूदा सीजन में रिटेन नहीं किया था। कोलकाता की टीम इस बार के सीजन में जूझती दिखी और प्ले-ऑफ से पहले ही बाहर हो गई। ऐसे में उसे फिल सॉल्ट की गैरमौजूदगी का अहसास जरूर हुआ होगा।

अगर सॉल्ट आरसीबी को अपना पहला आईपीएल खिताब दिलाते हैं, तो ये अनदेखी करने का उनकी तरफ से केकेआर को जवाब होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *