Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि जिन दो गुटों में विवाद हुआ वो पहले से एक दूसके को जानते थे। कहासुनी से विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया, मृतक की पहचान राहुल और घायल की पहचान आशीष के रूप में हुई है।
डीसीपी धवल जायसवाल ने बताया कि “नंदग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन में पुलिस को ये सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ युवकों के बीच गोली चली, पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
जांच पड़ताल की गई, इसमें ये तथ्य सामने आया है कि कुछ युवकों को के बीच जो आपस में परिचित है, उनके बीच किसी बात को लेकर गोली चली, जिसमें राहुल नाम के व्यक्ति को गोली लगी है और उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है, इसके अतिरिक्त आशीष नाम के व्यक्ति को भी गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है। वो खतरे से बाहर है।”