Ramnagar: शादी में जा रही बोलेरो 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, 7 घायल

Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां सुबह करीब 11 बजे एक महिंद्रा बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा,यह हादसा सल्ट ब्लॉक के रसिया महादेव बिरुखाल के पास हुआ, बोलेरो वाहन दिल्ली से रसिया महादेव जा रहा था, जिसमें सवार सभी लोग एक ही परिवार से थे और एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

हादसे में 12 वर्षीय अभी गोसाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार अन्य सात लोग घायल हो गए हैं,घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, हादसे का कारण वाहन चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है, जिससे बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

हादसा इतना भीषण था कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बोलेरो में सवार सभी लोग आपसी रिश्तेदार थे, इनमें से कुछ लोग रसिया महादेव के मूल निवासी हैं, जबकि अन्य रुद्रपुर और दिल्ली से आए थे,ये सभी लोग रसिया महादेव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

इनके अलावा, 12 वर्षीय अभी गोसाई की इस दर्दनाक हादसे में मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू कर घायलों बाहर निकालने में मदद की।

वहीं रामनगर संयुक्त चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. विनोद कुमार टम्टा ने बताया कि,हमारे द्वारा सभी घायलों का तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया है जिनकी स्थिति गंभीर है, उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है, अन्य अस्पतालों से भी चिकित्सकों को बुलाया गया है, ताकि किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *