PM Modi: लोकमाता देवी अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में पौराणिक रानी की 300वीं जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सिंदूर अब देश में वीरता का प्रतीक बन गया है। अगर आप गोलियां चलाते हैं, तो निश्चिंत रहें कि उनका जवाब तोप के गोलों से दिया जाएगा।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की प्रतिक्रिया के बाद ‘सिंदूर’ वीरता का प्रतीक बन गया है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि गोलियों का जवाब तोप के गोलों से दिया जाएगा। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को देश के इतिहास का सबसे बड़ा और सबसे सफल आतंकवाद विरोधी अभियान भी बताया।
उन्होंने कहा, “भारत संस्कृति और परंपराओं का देश है और सिंदूर हमारी परंपरा में नारी शक्ति का प्रतीक है। राम भक्ति में लीन हनुमान जी भी सिंदूर लगाते हैं। हम शक्ति पूजा में सिंदूर चढ़ाते हैं। ये सिंदूर वीरता का प्रतीक बन गया है।”
इस महीने की शुरुआत में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल हैं। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों की हत्या के दो सप्ताह बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य हमले किए गए थे।