Roorkee: डॉ. धन सिंह रावत की सौगात, शिक्षा में नया उजाला

Roorkee: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतिभा एवं प्रांतीय लोकार्पण कार्यक्रम में उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिले के सरकारी विद्यालयों के लिए 10 करोड़ 72 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के विद्यालयों में पढ़ रहे 40 लाख छात्र-छात्राओं को लगातार बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हरिद्वार जिले के सरकारी स्कूलों को मिली यह धनराशि शौचालय, भवन निर्माण, फर्नीचर, लैब आदि के विकास में खर्च की जाएगी। इसके अलावा मेधावी छात्राओं को साइकिलें भी वितरित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के पीएम श्री स्कूलों को प्रत्येक को दो करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं, जिससे वहां आधुनिक सुविधाएं विकसित की जा सकें। शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की कि अब रुड़की स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में आर्ट और कॉमर्स संकाय की पढ़ाई शुरू की जाएगी तथा विद्यालय में स्टाफ की संख्या बढ़ाई जाएगी। डॉ. रावत ने कहा कि उत्तराखंड के विद्यालयों में अब भगवद गीता, रामायण, वेदों, संस्कृत आदि की शिक्षा भी दी जाएगी और छात्र अपनी रुचि के अनुसार इन्हें पढ़ सकेंगे। इसके साथ ही कंप्यूटर लैब और रोजगारोन्मुखी शिक्षा भी प्रदान की जाएगी।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि सप्ताह में एक दिन ‘बैगलेस डे’ होगा, जिसमें विद्यार्थियों के लिए विविध शैक्षिक और रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जुलाई माह में मिट्टी के बर्तन बनाने की प्रतियोगिता कराई जाएगी। राज्य भर में 8,000 बच्चों को एनसीसी में भर्ती किए जाने की योजना भी साझा की गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य की मांग पर शिक्षा मंत्री ने तीन प्रार्थना शेड बनाए जाने की भी घोषणा की। विधायक प्रदीप बत्रा ने सरकार की शिक्षा नीति की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों के छात्र भी आज प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री से विद्यालय परिसर में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के निर्माण की भी मांग की ताकि खेलों को बढ़ावा दिया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *