Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय विजय है, लगता है ईश्वर भी हमारे साथ था- वायुसेना प्रमुख

Operation Sindoor: वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को राष्ट्रीय विजय बताते हुए कहा कि सभी भारतीय बलों ने मिलकर बेहद पेशेवर तरीके से इसे अंजाम दिया। उन्होंने यहां सीआईआई बिजनेस समिट में अपने संबोधन में ये भी कहा, “हम सत्य के मार्ग पर चल रहे थे। मुझे लगता है कि ईश्वर भी इसमें हमारे साथ था।”

वायुसेना प्रमुख ने कहा कि “हमने जो ऑपरेशन सिंदूर चलाया वो राष्ट्रीय विजय है। मैं हर भारतीय को धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि हर भारतीय इस जीत की ओर देख रहा था।”

उन्होंने कहा कि “जैसा कई बार कहा जा चुका है कि यह एक ऐसा ऑपरेशन था जिसे सभी लोगों ने बहुत ही पेशेवर तरीके से अंजाम दिया, सभी एजेंसियां, सभी बल, हम सब एक साथ आए… और जब सत्य आपके साथ होता है, तो सब कुछ अपने आप हो जाता है।”

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में सात मई की सुबह ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन के तहत ही पाकिस्तानी हमलों के बाद सारी जवाबी कार्रवाई की गई थी।

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर जिसकी हम बात कर रहे हैं वो राष्ट्रीय जीत है, मैं हर भारतीय को धन्यवाद देता हूं। मुझे यकीन है कि हर भारतीय ने इस जीत में योगदान दिया है। जैसा कि बार-बार कहा गया है कि ये एक ऐसा ऑपरेशन था जिसे सभी ने बहुत ही पेशेवर तरीके से अंजाम दिया, सभी एजेंसियां, सभी बल, हम सभी एक साथ आए और जब सच्चाई आपके साथ होती है, तो सब कुछ अपने आप हो जाता है। हम सच्चाई के रास्ते पर चल रहे थे, मुझे लगता है कि इसमें भगवान भी हमारे साथ थे।”

नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि “इस साल मॉरीशस में फिर से सुरक्षा और विकास के क्षेत्र में हमारी पारस्परिक और समग्र उन्नति को महासागर तक बढ़ाया गया। मेरे विचार से ये भारत के बढ़ते हुए दांवों के दृढ़ विश्वास को दर्शाता है। हमारी बढ़ती अर्थव्यवस्था में समुद्र हमारे लिए हमेशा विकास का जरिया है। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि आंकड़ों के मुताबिक भारत का 95 फीसदी हिस्सा और हमारी 88 फीसदी ऊर्जा समुद्र से आती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *