Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में बुधवार को बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की एक टीम का वाहन पलट जाने से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा सुबह करीब 10 बजे उस समय हुआ जब एसटीएफ की टीम गुजरात के सूरत जिले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जा रही थी।
पुलिस के एक बयान में कहा गया, “रतलाम पहुंचने पर चालक ने वाहन से अचानक नियंत्रण खो दिया जिससे गाड़ी पलट गई। इस हादसे में उप निरीक्षक मुकुंद मुरारी और कांस्टेबल विकास कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल जीवधारी कुमार घायल हो गए।”
बयान में कहा गया कि घायल पुलिसकर्मी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बिहार पुलिस के मुताबिक मुरारी एसटीएफ में उप निरीक्षक और विकास कुमार कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। जीवधारी कुमार भी एसटीएफ में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है।
बयान में ये भी बताया गया कि घायल पुलिसकर्मी को बेहतर इलाज मिल सके, इसके लिए बिहार पुलिस मध्यप्रदेश के रतलाम और इंदौर के अधिकारियों के संपर्क में है। एसटीएफ के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को समन्वय के लिए इंदौर भेजा गया है ताकि स्थानीय प्रशासन से मिलकर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
एसपी अमित कुमार ने बताया कि “एक बाहर की टीम है उसके साथ एक रोड ट्रैफिक एक्सीडेंट हुआ है। अभी जो है प्रथम दृष्टया जानकारी मिली है, बाकी पूरी इन्वेस्टिगेशन पर जानकारी प्राप्त होगी कि क्या है कारण। और उसमें कुछ डिसीजड हैं और कुछ इंजर्ड हैं, उनको इंदौर रेफर किया जा रहा है और तत्काल एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस की टीम सभी सहायता प्रदान कर रही है।”
“अभी तो दो की जानकारी है और अभी तो सेंसेटिव समय है, बाहर की टीमों में भी सभी को लेकर के तत्काल जो भी प्रयास हैं वो किए जा रहे हैं।”