Jammu: देश में कोविड-19 के मामलों में मामूली बढ़ोतरी के बीच जम्मू के एक स्कूल ने एहतियाती कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, शहर के दीवान देवी पब्लिक स्कूल के छात्रों को मास्क पहनने और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
छात्रों और कर्मचारियों को कोरोना से बचाव की जानकारी देेने के लिए स्कूल प्रशासन ने स्पेशल असेंबली का आयोजन किया। छात्र भी हालात से पूरी तरह वाकिफ हैं, वह शिक्षकों द्वारा दिए गए निर्देशों का सही तरीके से पालन कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में सुबह तक कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया था, हालांकि देश में कोरोना की दस्तक के बाद अधिकारी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उनका कहना है कि वह महामारी के किसी भी संभावित उछाल से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
शिक्षिका का कहना है कि “कोविड को देखते हुए उसी के मद्देनजर में आज हमारे स्कूल में एक असेंबली एक स्पेशल असेंबली की गई है। कोरोना के वायरस के उसस कि जिस तरीके से न्यूजपेपर में या न्यूज में बताया जा रहा है कि कोविड फिर से पैर पसार रहा है। आप सुन भी रहे होंगे काफी स्टेटस में आ भी चुका है, तो हमें इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
वैसे भी हम साफ-सफाई का ध्यान रखते ही हैं। पर हमें ये है कि हम जो साफ-सफाई में थोड़ी सी अपनी लापरवाही कर देते हैं, वो हमें बिल्कुल नहीं करनी है और हम अपने स्कूल में ही बच्चों को बोल रहे हैं कि आप मास्क लगाइए। मास्क लगाने का मतलब ये नहीं है कि कोरोना आ गया है या हमें ही हो जाएगा नहीं, मास्क हम लगा रहे हैं अपनी सावधानी के लिए ताकि कोरोना हम तक ना आ पाए और ना ही आगे पीछे फैल सके।”
छात्राओ का कहना है कि “मास्क पहनना उतना ही जरूरी है क्योंकि ये जो महामारी कोरोना वापस आ चुकी है हमने इस महामारी का पहले भी सामना किया है और इस बार भी हम इस महामारी डटकर सामना करेंगे। बस हमें इस चीज का ध्यान रखना चाहिए कि हम अपने आस-पास को साफ रखें।”
“ये मास्क इसलिए पहनना जरूरी है ताकि किसी और को अगर फ्लू, कफ वगैरह हो तो हमें ना लगे। हम कोरोना से डरते नहीं है क्योंकि हमने ये पहले भी सहन किया हुआ है।”