एक्शन मोड में धामी सरकार, चतुर्थ श्रेणी भर्ती घोटाले में जांच के आदेश जारी

उत्तराखंड में धामी सरकार पूरे एक्शन में नज़र आ रही है। मुख्यमंत्री धामी ने सरकार गठन के दूसरे दिन ही पारदर्शी सरकार के स्पष्ट संदेश के साथ काम शुरू किया है। इसी के तहत पिछले दिनों देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल जिलों के सहकारी बैंक में हुए कथित चतुर्थ श्रेणी भर्ती घोटाले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जांच कमेटी गठित कर दी गई है।
सचिव सहकारिता आर मीनाक्षी सुंदरम के अनुसार जांच कमेटी में उप निबंधक सहकारी समितियां नीरज बेलवाल को अध्यक्ष और उपनिबंधक सहकारी समितियां मान सिंह सैनी को सदस्य बनाया गया है।

इस कमेटी को जांच के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। सचिव सहकारिता आर मीनाक्षी सुंदरम ने इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि राज्यों के अलग-अलग जिलों से चतुर्थ श्रेणी भर्ती में घोटाले की शिकायत मिली थी। इसमें अल्मोड़ा जिले में भी गड़बड़ी की शिकायत थी लेकिन वहां का मामला पहले ही उच्च न्यायालय में विचाराधीन है। ऊधमसिंहनगर जिले में भर्ती हुई, लेकिन इसमें गड़बड़ी की शिकायत शासन को नहीं मिली है। गौरतलब हो कि सहकारी बैंकों में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पर हाल में रोक लगा दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *