New Delhi: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा और अपने निर्वाचन क्षेत्र शालीमार बाग के पार्कों में वॉकिंग ट्रैक का उद्घाटन किया।
पीतमपुरा पार्क में वॉकिंग ट्रैक का उद्घाटन करते हुए उन्होंने वादा किया कि इसे ‘अमृत उद्यान’ जैसा बनाया जाएगा और यहां के लोगों और पशु प्रेमियों के लिए एक ऐसा मंच बनाया जाएगा, जहां वे बेफिक्र होकर एक साथ रह सकें।
इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग के पार्क में वॉकिंग ट्रैक का उद्घाटन किया, इसके मौके पर उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के चार गांवों में आईजीएल पाइपलाइन लगाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि “ना केवल पार्क का फुटपाथ बल्कि इसका बहुत ही सुंदर ‘अमृत उद्यान’ का नाम लिया है। ‘अमृत उद्यान’ बनाना मेरी जिम्मेदारी है लेकिन संभाला आप लोगों को है। हम लोग एक प्लेटफॉर्म बना रहे हैं जिसमें की वो लोग जो हमारे इन बेजुबान जानवरों की सेवा करते हैं उनको भी बुलाया जा रहा है और निवासियों को भी बुलाया जा रहा है। ताकि एक लॉन्ग टर्म इस समस्या को समाधान मिले, जिसमें ना लोग परेशान हो, ना जानवर परेशान हो।
ऐसा समाधान सरकार खोजने में सरकार लगी है, जोकि एक पॉलिश मैटर रहेगा, उसके लिए भी पूरा काम चल रहा है।”