Bada Mangal: ज्येष्ठ महीने के तीसरे बड़े मंगल के मौके पर हनुमान मंदिरों में खासकर उत्तर भारत में, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सूर्योदय से पहले ही लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया।
अयोध्या में हनुमानगढ़ी मंदिर में भी माहौल श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत दिखा, श्रद्धालु गर्मी के बावजूद लंबी कतारों में खड़े होकर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे।
श्रद्धालुओ का कहना है कि “आज जेठ के मंगलवार का दिन है। इसकी बहुत मान्यता है और बड़े हनुमान जी जो संगम के किनारे लेटे हुए हनुमान जी हैं इनकी भी बड़ी मान्यता है, मंगलवार को हनुमान जी के दर्शन करने के लिए आए हैं।”
“यहां जो ज्येष्ठ मास का मंगलवार होता है, उन पांचों मंगलवार को यहां अपार भीड़ होती है भक्तों की।हम लोग तो 365 दिन वाले, हर दिन सुबह यहां आते हैं लेकिन मंगलवार को बहुत ज्यादा भीड़ रहती है। बजरंगबली की कृपा पूरे इलाहाबाद ही बल्कि पूरे हिंदुस्तान में जो भी भक्त हैं, इलाहाबाद आते हैं, प्रयागराज आते हैं तो बजरंगबली का आशीर्वाद जरूर लेते हैं।”
“मैं दर्शन करने के लिए आई थी। भीड़ तो काफी है क्योंकि आप जानते हैं कि आज मंगलवार है लेकिन थोड़ी लाइन में देर हुई लेकिन वहां जाने के बाद थोड़ा धक्का-मुक्की तो होता ही है लेकिन दर्शन बहुत अच्छे से हुआ हनुमान जी
का।”
पुजारी ने बताया कि “ज्येष्ठ मास का यह तीसरा बड़ा मंगल है।इसमें दर्शन करने से भक्तों की जो कामनाएं होती हैं वो हनुमान जी महाराज निश्चित ही पूर्ण करते हैं। जो जिस कामना से, जिस कार्य के उद्देश्य से यहां आता है, हनुमान जी महाराज उसकी कामना की सिद्धी करते हैं।”
मान्यता है कि हिंदी कैलेंडर के तीसरे महीने ज्येष्ठ में मंगलवार के दिन ही भगवान हनुमान की अपने आराध्य भगवान श्रीराम से पहली मुलाकात हुई थी। तब से इस महीने के हर मंगलवार को पवित्र माना जाता है और इसे बड़ा मंगल के रूप में मनाया जाता है।