Maharashtra: भारत के केरल और महाराष्ट्र में मानसून ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है, केरल के बाद तुरंत मानसून ने महाराष्ट्र में एंट्री मारी। महाराष्ट्र के मुंबई समेत कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।
इसी बीच मौसम विभाग की तरफ से राज्य के कई जिलों में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा तेज हवाओं और गरज-चमक की संभावना जताई गई है।
आईएमडी ने शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश के साथ बादल छाए रहने और अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। लोगों ने सरकार से शहर के अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के मुद्दे पर गौर करने को कहा है, आईएमडी ने मुंबई और आस-पास के जिलों जैसे रायगढ़, ठाणे और रत्नागिरी में रेड अलर्ट जारी किया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि “अच्छा है यह साल, सात साल के बाद अच्छा हुआ है। सब बहुत गर्म हो रहा था, थोड़ी अच्छी ठंड हो रही है घर पर, फिर भी अच्छा है। कहीं-कहीं पानी ज्यादा भर जा रहा है, तो सरकार को कुछ करना चाहिए। किसी के घर में पानी जा रहा है, उसके लिए सरकार को कुछ करना चाहिए थोड़ा।”
“तैयार तो नहीं थे बट हां, पहले साल का छाता और रेनकोट पड़ा था वो हेल्प के लिए हमें मिला है, लेकिन अभी जो रास्ते में खड्डे हुए वहां पर पानी भर गया है तो सरकार को कुछ करना चाहिए। मैं बोलना चाहूंगा कि रास्ते में जो ड्राइविंग करते हैं तो संभाल कर करें ताकि अभी फिसलन का मौसम है तो कुछ हो सकता है।”
लोगों का कहना है कि “इसके लिए तो तैयार नहीं थे एक हिसाब से अच्छा भी हुआ और बुरा भी हुआ। अच्छा ये हुआ कि गर्मी से राहत मिली है लोगों को और बुरा ये हुआ कि जो तैयार नहीं थे उनको बहुत परेशानी आ रही है जैसे अंधेरी में पानी भर गया है। एक्वा मेट्रो लाइन में पानी भर गया। सरकार को देखना चाहिए थोड़ा।”