Tej Pratap Yadav: लालू परिवार पर तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने लगाए गंभीर आरोप

Tej Pratap Yadav: आरजेडी से निष्कासित नेता तेज प्रताप यादव की अलग रह रहीं पत्नी ऐश्वर्या राय ने उनके खिलाफ की गई कार्रवाई को ‘दिखावा’ करार देते हुए आरोप लगाया कि पूरा यादव परिवार शादी से पहले ही उनके किसी दूसरी महिला से ‘संबंध’ के बारे में जानता था।

ऐश्वर्या ने कहा, “अब तो सबको पता हो गया है कि क्या हुआ है, सबके सामने जाहिर है। हम ये पूछना चाहते हैं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों करवाई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उसके बाद मेरे को मारा क्यों? अब ये इनका सामाजिक न्याय जाग गया है।”

उन्होंने कहा, “मुझे तेज प्रताप के 12 साल के रिश्ते और मेरे तलाक के बारे में मीडिया से पता चला। अगर मुझे इसकी जानकारी होती, तो मैं पहले ही इस मुद्दे को उठाती। पिछले सात सालों में उन्होंने हर चीज के लिए मुझे दोषी ठहराया। क्या उन्हें तेज के 12 साल के रिश्ते के बारे में पता नहीं था? एक महिला को बदनाम करना आसान है। वे तेज की गलतियों को छिपाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। वे साथ हैं। वे सिर्फ नाटक कर रहे हैं।”

बता दे कि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के निष्कासित कर दिया और उनके साथ सभी पारिवारिक संबंध तोड़ दिए। उन्होंने कहा कि उनके कार्य “गैर-जिम्मेदाराना” थे और पार्टी की विचारधारा के अनुरूप नहीं थे।

तेज प्रताप यादव की अलग रह रही पत्नी ऐश्वर्या राय ने बताया कि “अब तो सबको पता हो गया है कि क्या हुआ है, सबके सामने जाहिर है। हम ये पूछना चाहते हैं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों करवाई? मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उसके बाद मेरे को मारा क्यों? अब ये इनका सामाजिक न्याय जाग गया है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *