Unnao: उन्नाव जिले में बांगरमऊ इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार के बेकाबू होकर आगे जा रहे कंटेनर से टकराने से चार लोगों की मौत हो गयी।
बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह हादसा बांगरमऊ थाना क्षेत्र के ‘किलोमीटर संख्या 230’ के पास हुआ। उनके मुताबिक, लखनऊ से आगरा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ट्रक में पीछे से जा टकरायी तथा टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आधा हिस्सा कंटेनर के नीचे घुस गया और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए।
उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों-विनय पाठक (58), ब्रजेश यादव (45) और सीमा उपाध्याय (55) की मौके पर ही मौत हो गयी। कुमार ने बताया कि घटना में सीमा उपाध्याय की पुत्री आरुषि उपाध्याय (26) गंभीर रूप से घायल हो गयी और उसे मौके से गुजर रहे एक पुलिस निरीक्षक ने अपनी निजी कार से कन्नौज के तिर्वा के अस्पताल में भर्ती कराया.
लेकिन उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे कानपुर के एक अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बांगरमऊ के क्षेत्राधिकारी दीपक चौरसिया ने बताया कि “एक कंटेनर और कार के बीच दर्घटना हुई। इसमें एसयूवी महिंद्रा की जोकि काफी स्पीड में जा रही थी जो आगे जा रहे कंटेनर के अंदर घुस गई जिसमें चार लोग चार लोग सवार थे, तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।”