Bhool Chuk Maaf: बॉलीवुड सितारे राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर “भूल चुक माफ” ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपने ओपनिंग डे यानी पहले दिन 7.20 करोड़ रुपये की कमाई की है।
निर्माताओं ने बताया कि दिनेश विजान के बैनर मैडॉक फिल्म्स के तहत बनी इस फिल्म का निर्देशन करण शर्मा ने किया है। ये फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
फिल्म की कमाई से जुड़ी जानकारी प्रोडक्शन हाउस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की। पोस्ट में फिल्म का पोस्टर दिखाया गया, जिस पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी लिखी गई थी।
कैप्शन में लिखा गया कि “वह सिर्फ देखने नहीं आए, वह महसूस करने, हंसने, रोने और साथ में जश्न मनाने आए। देशभर के परिवार इस फिल्म को दिल से अपना रहे हैं। अब ही टिकट बुक करें और देखें साल की सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर है, जो भरपूर है मस्ती, हंसी और जज्बातों से, Bhool Chuk Maaf अब सिनेमाघरों में!”
“भूल चुक माफ” की कहानी एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है जिसकी शादी होने वाली है, लेकिन वो अचानक खुद को एक टाइम लूप में फंसा हुआ पाता है और अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले का समय बार-बार जीने लगता है। फिल्म में सीमा पाहवा, संजय मिश्रा और इश्तियाक खान भी अहम भूमिकाओं में हैं।