Test Cricket: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल होंगे टेस्ट टीम के कप्तान

Test Cricket: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान चुना गया है।

इसके साथ ही ऋषभ पंत टेस्ट में नए उपकप्तान हैं, बुमराह या केएल राहुल को जिम्मेदारी नहीं दी गई। करुण नायर की सात साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है, शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीय-ए टीम के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन को भी मौका दिया गया है, तो साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह टीम में नया चेहरा हैं।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम- 

शुभमन गिल (कप्तान),

ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान),

यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम के नेतृत्व पर चयनकर्ताओं का ये फैसला एक्सपेक्टेड था, बायें हाथ के युवा बल्लेबाज बी साई सुदर्शन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया।करुण नायर सात साल के बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी कर रहे हैं। हालांकि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा गया है। उन्हें इस लंबी श्रृंखला के लिए पर्याप्त रूप से फिट नहीं माना गया।

चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने टीम की घोषणा के बाद कहा कि ‘‘ पिछले साल या उससे भी पहले हमने शुभमन (नेतृत्व के लिए) पर नजर रखना शुरू कर था। हम मानते है कि वह इस काम के लिए सबसे उपयुक्त है। ये काफी दबाव वाला काम है लेकिन वो एक शानदार खिलाड़ी है। हम उसे शुभकामनाएं देते हैं।’’

शमी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘उनका कार्यभार उतना नहीं है जितना होना चाहिए। हमें उम्मीद थी कि वो उपलब्ध होंगे, लेकिन ये दुर्भाग्यपूर्ण है। फिलहाल वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं।’’ ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम से हर्षित राणा और सरफराज खान को बाहर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *