Jammu: जम्मू के कटरा में माता वैष्णो देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की बेहतर सुरक्षा के लिए श्राइन बोर्ड ने आधुनिक कमांड सेंटर बनाया है, नया सेंटर जम्मू कश्मीर पुलिस और श्राइन बोर्ड की टीम को तीर्थयात्रा मार्ग की संयुक्त रूप से निगरानी करने में मदद देगा।
700 सीसीटीवी कैमरों से सुसज्जित कमांड सेंटर में चेहरों और हावभाव के पहचान जैसी उन्नत सुविधाएं हैं, यह सेंटर चौबीसों घंटे रियल टाइम निगरानी करेगा। इस व्यवस्था से पहले कैमरे की फीड्स अलग-अलग जगहों पर स्टोर होती थीं, अब सारी निगरानी कटरा के इस कमांड सेंटर में होगी, इस पहल से देश के पावन तीर्थ स्थलों में शुमार माता वैष्णो देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता होगी।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया कि “इंटिग्रेटेड कमांडेंट कंसोल सेंटर हमारा रेकोमेंडेशन था, हमारा ज्वाइंट सिक्योरिटी रिव्यू, जो श्राइन का हुआ था। और उसके तहत ऑनरेबल एलजी साहब के डायरेक्शंस पर कमांडेंट कंट्रोल सेंटर का काम शुरू किया गया छह महीने पहले, जिसको अभी कम्प्लीट किया गया है, जिससे पूरे यात्रा मार्ग पर और कटरा में जितने बोर्ड द्वारा कैमराज लगाए गए हैं, सभी का फीड एक ही जगह पर, 24X7 कटरा से मॉनिटर किया जाएगा।”
“कैमराज के अंदर काफी ऑटोमैटिक टेक्नोलॉजीज आज के समय में आ चुकी हैं। उन्हीं का सारा ध्यान इस प्रोजेक्ट के अंदर रखा गया है। तो एआई बेस्ड मैं बताउंगा बहुत सारी फैसिलिटीज हैं, जैसे कि फेशियल रेकोग्नीशन है, जेस्टर रेकोग्नीशन है, नंबर प्लेट रेकोग्नीशन है। बहुत सारी सुविधाएं जो आज कल एआई के माध्यम से अवेलेबल हैं, वो सभी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाई गई हैं और आगे आने वाले समय में जैसे-जैसे रिक्वायरमेंट्स सिक्योरिटी फोर्सेज की तरफ से रहेंगी, वैसे-वैसे कमांड कंट्रोल सेंटर को अपडेट किया जा सकता है।”