Prayagraj: योगी सरकार की अगुवाई में फिर लौट रहा इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का पुराना गौरव

Prayagraj:  प्रयागराज को शिक्षा का संगम कहा जाता है, यहां इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में देश और दुनिया के छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं। एक वक्त था जब इस विश्वविद्यालय को ऑक्सफोर्ड ऑफ द ईस्ट की संज्ञा दी जाती थी लेकिन एक दौरा ऐसा आया जब परिस्थिति बदल गई।

चमकती प्रतिभाओं का केंद्र अपने उद्देश्य से भटक गया लेकिन प्रयागराज एक बार फिर अपनी खोई पहचान की ओर लौट रहा है।

जया कपूर, जनसंपर्क अधिकारी, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी “विश्वविद्यालय का माहौल अच्छा हुआ है। यहां पर पहले से ज़्यादा अकैडमिक में स्टेबिलिटी आई है। उसकी वजह से देश के हर कोने से बच्चे यहाँ पढ़ना चाहते हैं और हमारी जो प्रोफ़ाइल है, एक राष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालय के रूप में, वो बहुत ही बेहतर हुआ है।”

2017 में योगी सरकार बनने के बाद माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। माफिया की अवैध सम्पत्तियों पर बुलडोज़र चला। 2017 से लेकर 2025 के बीच ऐसे ईनामी अपराधी या तो पुलिस एनकाउंटर में मारे गए या फिर उन्हें गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। सरकार और पुलिस प्रशासन के सहयोग से कैंपस में फिर अब पठन और पाठन का माहौल बन गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “इलाहाबाद विश्वविद्यालय लगातार कीर्तिमान स्थापित कर आगे बढ़ रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि जो जनता की भावनाएं हैं, वे उत्कृष्ट एकेडेमिक माहौल बनाने के लिए जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्टता के स्रोत के रूप में विश्वविद्यालय अपने आप को स्थापित करेगा।

अजय पाल शर्मा, ज्वाइंट सीपी “पुलिस के द्वारा अलग अलग पहलू पर कार्य किए गए हैं, जो अपराधी हैं उनके विरुद्ध मजबूत कार्रवाईयां वहीं साथ ही महिला सुरक्षा हेतु अलग अलग अभियान चलाकर एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करना, जो अभियोग पंजीकृत हैं, इस संबंध में उन पर क्वालिटी इन्वेस्टिगेशन करते हुए लगातार न्यायालय में पैरवी करते हुए सजा दिलवाना, ये सभी कार्यवाइयां सभी एस्पेक्ट पर की गई हैं।”

साल 2025 की शुरुआत में जहां एक तरफ दुनिया ने महाकुंभ से सनातन संस्कृति की भव्यता देखी तो वहीं दूसरी तरफ शक्ति दुबे ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप करके प्रयागराज का वो गौरव लौटाया। वहीं, यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में प्रयागराज की ही महक जायसवाल ने 97.20 फीसदी अंक के साथ सफलता का परचम लहराया, जिससे ये साबित होता है कि सुरक्षित वातावरण में बेटियां भी सपने पूरे कर सकती हैं।

शक्ति दुबे, यूपीएससी टॉपर 2024 “प्रयागराज कभी हब हुआ करता था सिविल सर्वेंट्स का चाहे वो यूपीपीसीएस हो या यूपीएससी। मुझे लगता है वो एजुकेशन का थोड़ा पहले कम था लेकिन अब जो गवर्नमेंट की न्यू एजुकेशन पॉलिसी आई है, यूपी गवर्नमेंट ने जो इनिशिएटिव्स लिए हैं, उसी का रिजल्ट है कि बच्चे कॉन्फिडेंट हो गए हैं और एक्सेल कर रहे हैं इन सब फील्ड में।

यूपी बोर्ड के 12वीं टॉपर जायसवाल ने कहा कि “सरकार भी बहुत अच्छा कर रही है पढ़ने के लिए सबको प्रेरित कर रही है। पहले लड़कियों को शिक्षा नहीं दे सकते थे पर अब सबको बराबर शिक्षा दे सकते हैं और सब लगातार बढ़ रहे हैं पढ़ाई में, सब अच्छा चल रहा है।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति का ही नतीजा है कि प्रयागराज में एक बार फिर नई प्रतिभाओं का उदय हो रहा है और शहर की पुरानी गरिमा लौट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *