Attari border: अटारी बॉर्डर पर फिर से शुरू हुई बीटिंग रिट्रीट, देश भर से पहुंचे लोगों ने उठाया लुत्फ

Attari border: पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से अटारी-वाघा बॉर्डर पर 12 दिनों के निलंबन के बाद 20 मई से बीटिंग रिट्रीट फिर से शुरू हो गई।

सैन्य सटीकता, राष्ट्रीय गौरव और सीमा पार पाकिस्तान रेंजर्स के साथ तालमेल बिठाते हुए भारतीय ध्वज को औपचारिक रूप से नीचे उतारे जाने के शानदार प्रदर्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पारंपरिक समारोह के फिर से शुरू होने पर देश भर से पहुंचे लोग खुश और उत्साहित नजर आए।कई लोगों ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि बीटिंग रिट्रीट समारोह को प्रत्यक्ष रूप से देखना एक गौरवपूर्ण पल है।

पर्यटकों का कहना है कि “बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत ही मोटिवेशन है और मैं तो पहली बार आया हूं और बहुत ही अच्छा फील हो रहा है मुझे यहां पर” हमें बहुत अच्छा लग रहा है, हम बहुत खुश हैं चालू होने के बाद पहले दिन हम लोग आए हैं इसलिए बहुत खुश हैं।”

“बहुत अच्छा लग रहा है हमें। हमको अभी भी भारत देश इतना प्यारा है न, भारत देश को सोने की चिड़िया कहते हैं। बहुत अच्छा लग रहा है हमको आज। मुझे तो बहुत खुशी हो रही है, मैंने नहीं सोचा था कि मैं यहां आ पाऊंगी। शिमला, कुल्लू, मलानी से यहां आई थी, पर बोले कि वाघा बॉर्डर बंद है पर जब मैं सुनी कि वाघा बॉर्डर खुला है तो मैं बहुत खुश हूं।”

पहलगाम आतंकी हमले और फिर भारत की जवाब कार्रवाई के बाद बंद की गई बीटिंग रिट्रीट को फिर से शुरू करने से पहले थोड़ा बदलाव किया गया है। फिलहाल बीएसएफ और पाकिस्तानी रेंजरों के बीच पारंपरिक हाथ मिलाना स्थगित है। इसके अलावा गेट भी बंद रहेंगे।

अटारी के साथ-साथ, बीएसएफ ने पंजाब में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो और बॉर्डर हुसैनीवाला और सादकी में भी सार्वजनिक ध्वज-उतारने के समारोह फिर से शुरू कर दिए हैं।

संयमित प्रोटोकॉल के बावजूद, देशभक्ति की भावना प्रबल नजर आई क्योंकि देश भर से लोग एक बार फिर अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंचे और भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *