Sarojini Market: भीषण गर्मी से सरोजिनी नगर मार्केट में ग्राहकों की संख्या में आई कमी, कारोबार पर असर

Sarojini Market: एक दो दिन की राहत के बाद दिल्ली में अब फिर से गजब की गर्मी पड़ने लगी है। दिल्ली में तापमान 40 डिग्री के पार चला गया है, इससे लोगों का घर से निकलना तो मुश्किल हो ही गया है, लोगों की रोजी-रोटी भी प्रभावित हो रही है।

दिल्ली के सबसे व्यस्त और सबसे लोकप्रिय बाजारों में से एक सरोजिनी नगर गर्मी की मार से बुरी तरह प्रभावित है। रोजाना हजारों लोगों की भीड़ और जीवंत माहौल के लिए मशहूर इस बाजार में अब कम ही लोग नजर आते हैं।

बाजार में कम भीड़ की वजह दुकानदार गर्मी ही मान रहे हैं, हालांकि एनडीएमसी ने हाल ही में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया था, थोड़ा बहुत असर उस अभियान का भी पड़ रहा है। दरअसल अतिक्रमण हटाने में कुछ ऐसी जगह भी खुले आसमान के नीचे आ गई हैं जो पहले लोगों को धूप से बचाती थीं।

दुकानदारों का कहना है कि उनकी कमाई पहले के मुकाबले आधी रह गई है। कुछ दुकानदारों की कमाई तो इतनी घट गई है कि उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। गर्मी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है, ऐसे में इन दुकानदारों पर दोहरी मार पड़ रही है। गर्मी की मार और घटती कमाई ने लोगों की जिंदगी मुहाल कर दी है।

मिनी मार्केट के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि “यह सरोजिनी नगर मार्केट है। यहां से रोजाना करीब 50 से 60 हजार लोग आते-जाते हैं। लेकिन जब से गर्मी बढ़ी है और तापमान बढ़ता जा रहा है, लोगों की आवाजाही कम हो गई है। हमें मीडिया के जरिए ये भी पता चला कि यहां बुलडोजर चलाए गए, जिसका कुछ असर भी हुआ है। लेकिन मेन जो लोगों का आना कम हुआ है वो गर्मी की वजह से है।”

इसके साथ ही दुकानदारों का कहना है कि “गर्मी के कारण व्यापार में भारी गिरावट आई है। तापमान बहुत ज्यादा है। और अब, वे हमें खड़े होने (और काम करने) भी नहीं देते हैं क्योंकि उन्होंने सब कुछ तोड़ दिया है।”

“जब से उन्होंने हमारे छाते और बाकी सामान तोड़े हैं, गर्मी के कारण ग्राहक नहीं आ पा रहे हैं और हम काम भी नहीं कर पा रहे हैं। हमें अभी भी किराया और बाकी सब देना है, है न? हमें यह भी नहीं पता कि वे हमें सामान लगाने की अनुमति क्यों नहीं दे रहे हैं। पता नहीं उनकी समस्या क्या है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *