Mizoram: मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने राज्य को देश का पहला पूर्ण साक्षर राज्य घोषित किया, लालदुहोमा ने ये घोषणा मिजोरम विश्वविद्यालय (एमजेडयू) में एक समारोह में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी की मौजूदगी में की।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लालदुहोमा के हवाले से कहा, ‘‘ऐसे में जब हम इस उपलब्धि का जश्न मना रहे हैं, हम निरंतर शिक्षा, डिजिटल पहुंच और व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से साक्षरता को बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब हम उच्च लक्ष्य रखें: सभी मिजो लोगों के लिए डिजिटल साक्षरता, वित्तीय साक्षरता और उद्यमशीलता कौशल। केंद्रीय मंत्री चौधरी ने इस उपलब्धि के लिए राज्य सरकार और लोगों को बधाई दी।
मिजोरम के मुख्यमंत्री लालदुहोमा ने बताया कि “यह एक लंबी यात्रा रही है, जो वर्षों से चली आ रही थी। ये उपलब्धि सरकार और संबंधित अधिकारियों के किए गए प्रयास और सफल योगदान से ही संभव हो सकी है। मैं उन सभी का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने इस दिशा में अपना सहयोग दिया। ये सब हमारे गतिशील शिक्षा मंत्री के कुशल नेतृत्व में संभव हो पाया।”
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि “यह मिजोरम के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक और खुशी का मौका है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार मिजोरम पूर्ण साक्षर घोषित होने वाला पहला राज्य बन गया है।”