Bumrah: इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है लेकिन राष्ट्रीय चयन समिति के पूर्व सदस्य इस बात पर राजी हो गए हैं कि ‘अमरोहा एक्सप्रेस’ को इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जाना चाहिए।
शमी ने इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नौ आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने केवल छह विकेट लिए हैं और प्रति ओवर 11 से ज्यादा रन दिए हैं।
हालांकि पता चला है कि शमी ने इंग्लैंड दौरे को ध्यान में रखते हुए SRH के नेट पर लाल गेंद के साथ गेंदबाजी शुरू कर दी है क्योंकि SRH प्ले-ऑफ की रेस से बाहर गए हैं। संभावित 16 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान कौन होगा, इस पर भी बहस चल रही है।
चयनकर्ताओं के पूर्व अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा है कि उनके हिसाब से जसप्रीत बुमराह को कप्तानी दी जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने पहले ही खुद को एक लीडर के तौर पर साबित कर दिया है। एमएसके प्रसाद ने शुभमन गिल को उप कप्तान बनाने की उम्मीद जताई है।
एमएसके प्रसाद ने ये भी कहा कि अगर आपको बुमराह की फिटनेस से कोई समस्या है तो मेरी पसंद केएल राहुल हैं। कप्तानी के लिए, अगर आप बुमराह को सही नहीं मानते हैं तो यह अनुचित होगा।”
उप कप्तान के लिए देवांग गांधी ने अपनी अलग राय रखी लेकिन कप्तानी के लिए वे बुमराह के समर्थन में ही नजर आए, भले ही बुमराह की फिटनेस पर सवाल उठ रहे हों।