Bada Mangal: प्रयागराज के ‘लेटे हुए हनुमान जी’ मंदिर में ‘बड़ा मंगल’ पर दर्शन करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु

Bada Mangal: आज ज्येष्ठ महीने का दूसरा मंगलवार है, इस महीने के सभी मंगलवार को ‘बड़ा मंगल’ या ‘बड़ा मंगलवार’ कहा जाता है। इस दिन भगवान हनुमान की खास पूजा की जाती है।

बड़े मंगल के मौके पर प्रयागराज में ‘लेटे हुए हनुमान जी’ मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। महंत महंत बलवीर गिरि जी महाराज ने बताया कि “बारह महीनों में ये मास बड़ा मास कहा जाता है। ज्येष्ठ मास जिस मास में हनुमान जी की विशेषकर पूजाएं की जाती हैं। ये महीना विशेषकर हनुमान जी के लिए विशेषतः पूजा की जाती है।

जिसमें कहा जाता है कि कुछ लोगों का दंतकथाओं में भी कुछ किंवदंतियों में भी वैसा वर्णन मिलता है कि हनुमान जी महाराज ने श्री राम जी का दर्शन ज्येष्ठ माह के महीने में ही किया था। इसलिए भी इस माह का विशेष महत्व बनता है।”

‘बड़ा मंगल’ या ‘बड़ा मंगलवार’ प्रयागराज में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर में सुबह से ही भक्त दर्शन के लिए कतार में खड़े हैं। ‘लेटे हुए हनुमान जी’ मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति को लेटी हुई मुद्रा में दिखाया गया है।

श्रद्धालुओ का कहना है कि “सुबह से इतनी भीड़ लगी है कि आदमी जो है, बहुत दूर से लंबी लाइन लगाकर आता है, जितने श्रद्धालु हैं, श्रद्धापूर्वक जो लाइन से ही लेकर के प्रसाद चढ़ाते हैं। पांचों बड़े मंगलवार को दर्शन करना बहुत इंपॉर्टेंट है और अगर आप सभी लोग करते हैं, तो इसके बहुत ज्यादा फल भी हैं इसके।

मान्यता है कि ज्येष्ठ महीने में ही भगवान राम की अपने परम भक्त हनुमान से पहली मुलाकात हुई थी, ऐसे में इस माह में पड़ने वाले हर मंगलवार का हनुमान भक्तों के लिए खास महत्व है। वे बड़े मंगल को पूरी आस्था और आध्यात्मिक उत्साह के साथ मनाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *