Delhi: दिल्ली पुलिस ने 2.4 करोड़ रुपये से ज्यादा रुपये की 1.7 लाख से ज्यादा नकली एनसीईआरटी की किताबें जब्त की है, पुलिस ने इस मामले में पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान प्रशांत गुप्ता (48) और उनके बेटे निशांत गुप्ता (26) और अरविंद कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) प्रशांत गौतम ने कहा, “प्रशांत और निशांत की एक दुकान थी, जहां पुलिस को असली एनसीईआरटी सामग्री की आड़ में पायरेटेड शैक्षिक पुस्तकों का बड़ा स्टॉक मिला।”
उन्होंने बताया, “मंडोली रोड पर एक दुकान से पायरेटेड एनसीईआरटी (राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद) की पुस्तकों की बिक्री के बारे में 16 मई को पुलिस को मिली सूचना के बाद रैकेट का भंडाफोड़ हुआ।”
अनुपम सेल्स पर छापेमारी के दौरान, पुलिस को असली एनसीईआरटी सामग्री की आड़ में बेची जा रही पायरेटेड शैक्षिक पुस्तकों का एक बड़ा स्टॉक मिला है। पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि दुकान को पिता और उसका बेटा चला रहा था। फिलहाल उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
प्रशांत गौतम, डीसी, शाहदरा “शाहदरा डिस्ट्रिक्ट में हम लोगों को एक सीक्रेट इन्फॉर्मेशन मिली, उस इन्फॉर्मेशन में हमको ये पता चला कि एक पूरा रैकेट है जो एनसीईआरटी की बुक्स हैं, उनको काउंटर फीड करता है और फिर उनके फेक बुक को मार्केट में एनसीआरटी के प्राइज में उनको बेचता है।”